Jharkhand News: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राजधानी रांची में स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी की स्थापना के लिए तेज़ी से कदम बढ़ाने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि इससे राज्य के खिलाड़ियों को बेहतर प्लेटफार्म मिलेगा और उनकी प्रतिभा को निखारने में मदद मिलेगी।
Highlights:
सीएम आज झारखंड मंत्रालय में आयोजित एक उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में पर्यटन, कला-संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य मंत्री सुदिव्य कुमार, सीसीएल और खेल विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
Jharkhand News: सभी स्टेडियमों में आधुनिक सुविधाएं सुनिश्चित की जाएं-सीएम
बैठक के दौरान सीएम ने होटवार स्थित मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के प्रस्तावित उन्नयन पर प्रेजेंटेशन देखा और कहा कि यह कॉम्प्लेक्स झारखंड को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिला चुका है। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी स्टेडियमों में आधुनिक सुविधाएं सुनिश्चित की जाएं और जो भी खामियां हैं उन्हें प्राथमिकता के आधार पर दूर किया जाए।
सीएम ने कहा कि स्टेडियम के उन्नयन में अंतरराष्ट्रीय खेल मानकों को ध्यान में रखते हुए नवीनतम तकनीक का इस्तेमाल हो और इसके लिए विशेषज्ञ एजेंसियों की मदद ली जाए।












