25.6 C
Jharkhand
Wednesday, July 16, 2025

Contact Us

Jharkhand Weather Alert: झारखंड में सावन की दस्तक के साथ मानसून मेहरबान, भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी

Jharkhand Weather Alert

Ranchi: झारखंड में मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है और सावन के आगमन के साथ ही आसमान से राहत की बूंदें बरसने लगी हैं। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने राज्य के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी देते हुए येलो अलर्ट जारी किया है। 15 जुलाई तक देवघर, जामताड़ा, दुमका, पाकुड़, गोड्डा और साहेबगंज में विशेष रूप से भारी वर्षा की संभावना जताई गई है। रांची स्थित मौसम केंद्र ने लोगों को सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी है, खासकर उन इलाकों में जहां जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो सकती है।

Deoghar News: बाबा नगरी में भक्तों का जनसैलाब: पहली सोमवारी पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़, हर-हर महादेव से गूंजा देवघर

Jharkhand Weather Alert: 1 जून से 12 जुलाई तक राज्य मे 504.8 मिमी बारिश

Jharkhand Weather Alert: 15 जुलाई तक बारिश का अलर्ट
Jharkhand Weather Alert: 15 जुलाई तक बारिश का अलर्ट

इस बार मानसून ने झारखंड पर कुछ खास मेहरबानी दिखाई है। 1 जून से 12 जुलाई तक राज्य में औसत 307 मिमी के मुकाबले 504.8 मिमी बारिश दर्ज की गई है, जो सामान्य से 64 प्रतिशत अधिक है। यह आकंड़ा मानसून की तीव्रता को दर्शाता है। पूर्वी सिंहभूम ने तो सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए 157 प्रतिशत अधिक वर्षा दर्ज की है। राजधानी रांची भी पीछे नहीं रही, यहां 150 प्रतिशत अधिक बारिश हुई है, जबकि सरायकेला-खरसावां में 130 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई है।

Train News: ट्रेन में सफर के दौरान अब सुरक्षा होगी हाईटेक, हर कोच और इंजन में लगेंगे CCTV कैमरे

बारिश ने जहां किसानों के चेहरे खिला दिए हैं, वहीं निचले इलाकों में जलजमाव और यातायात बाधित होने की आशंका भी बनी हुई है। विभाग ने स्कूलों, अस्पतालों और अन्य संस्थानों को सतर्क रहने की हिदायत दी है। झारखंड में अब सावन की हरियाली के साथ-साथ मानसून का तेज स्वरूप भी देखने को मिल रहा है, जो आने वाले दिनों में और सक्रिय हो सकता है।

रिलेटेड न्यूज़

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर