Highlights:
Ranchi: झारखंड में मॉनसून ने एक बार फिर जोर पकड़ लिया है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने आगामी 15 और 16 जुलाई को राज्य में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। विभाग ने सुरक्षा को लेकर लोगों से अतिरिक्त सतर्कता बरतने की अपील की है। राज्य के कई जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी कर प्रशासन को भी सतर्क रहने को कहा गया है।
Bihar Politics: “सूत्र को मूत्र” तेजस्वी के बयान पर सम्राट का पलटवार कहा-बड़बोले फिसड्डी…
पलामू, चतरा, लातेहार इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी
15 जुलाई को गढ़वा, पलामू, चतरा, लातेहार, कोडरमा और हजारीबाग जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई गई है। इन जिलों में मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जिसका अर्थ है कि मौसम खतरनाक स्तर पर पहुंच सकता है और जनजीवन प्रभावित हो सकता है। वहीं रांची, रामगढ़, बोकारो, धनबाद, देवघर समेत कुल 11 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी हुआ है, जो संभावित खतरे की प्रारंभिक चेतावनी मानी जाती है।
Bihar Politics: BJP लीगल सेल ने पप्पू–रोहिणी–राजेश को भेजा कानूनी नोटिस, जाने क्या है पूरा मामला….
Jharkhand Weather Alert: 16 जुलाई तक जारी रहेगा बारिश का कहर

वहीं 16 जुलाई को भी हालात कुछ अलग नहीं होंगे। पलामू, चतरा, हजारीबाग, कोडरमा और गिरिडीह जिलों में फिर से ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा रांची, लातेहार, धनबाद और देवघर सहित 8 जिलों में येलो अलर्ट रहेगा। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि इन दो दिनों में नदियों के जलस्तर में तेजी से बढ़ोतरी हो सकती है, जिससे निचले इलाकों में जलजमाव और बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो सकती है।
Train News: ट्रेन में सफर के दौरान अब सुरक्षा होगी हाईटेक, हर कोच और इंजन में लगेंगे CCTV कैमरे
आम लोगों से अपील की गई है कि वे घर से बाहर निकलने से पहले मौसम की जानकारी जरूर लें और जोखिम भरे क्षेत्रों से दूर रहें। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण भी पूरी तरह सतर्क है और जिलों को आवश्यक निर्देश जारी कर दिए गए हैं।