Ranchi: झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) ने केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) की अनुशंसा के बाद Jharkhand Eligibility Test (JET)-2006 के तहत चयनित 69 Assistant Professor की प्रमोशन प्रक्रिया पर रोक लगा दी है। दीपावली से ठीक पहले JPSC ने 488 शिक्षकों को Stage-I से Stage-II में प्रमोट किया था, लेकिन जांच के घेरे में आने वाले इन शिक्षकों को प्रमोशन लिस्ट से हटा दिया गया।
Highlights:
JPSC ने CBI से जांच रिपोर्ट और शिक्षकों की अद्यतन सूची मांगी
CBI ने आयोग को बताया है कि इन शिक्षकों पर परीक्षा में कदाचार (malpractice) के आरोप हैं। कई शिक्षकों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल हो चुकी है और कुछ पहले जेल भी जा चुके हैं। पूर्व अध्यक्ष डॉ. नीलिमा केरकेट्टा के निर्देश पर JPSC ने CBI से जांच रिपोर्ट और शिक्षकों की अद्यतन सूची मांगी है।
उधर, आयोग ने तय किया है कि प्रमोट किए गए शिक्षकों की सूची नवंबर तक विश्वविद्यालयों को भेज दी जाएगी। वहीं, गैर-शैक्षणिक पदों- रजिस्ट्रार, परीक्षा नियंत्रक, वित्त पदाधिकारी आदि के लिए आवेदन की तिथि बढ़ाने पर भी विचार किया जा रहा है।












