JSCA ODI Tickets: रांची में भारत–दक्षिण अफ्रीका वनडे मुकाबले का रोमांच चरम पर है। 30 नवंबर को होने वाले इस मैच के लिए टिकट बिक्री शुक्रवार से ऑनलाइन शुरू हो गई, जिसे दर्शक ticketgenie.in से आसानी से खरीद सकते हैं। इस बार JSCA ने सुरक्षा कारणों से खास निर्देश जारी किए हैं—स्टेडियम में प्रवेश के लिए नवजात शिशु तक को टिकट अनिवार्य होगा।
Highlights:
JSCA ODI Tickets: 25 नवंबर से ऑफलाइन टिकट छह काउंटरों पर उपलब्ध हों
ऑफलाइन टिकट 25 नवंबर से छह काउंटरों पर उपलब्ध होंगे। इनमें से एक काउंटर सिर्फ महिलाओं के लिए निर्धारित है, जबकि दो काउंटर ऑनलाइन टिकट बुक करने वालों के लिए रहेंगे। बाकी तीन काउंटर आम दर्शकों के लिए होंगे। प्रत्येक व्यक्ति को अधिकतम तीन टिकट खरीदने की अनुमति मिलेगी।
दोनों टीमें 27 नवंबर को रांची पहुंचेंगी और 28–29 नवंबर को अभ्यास सत्र होगा। मैच के दौरान मुख्यमंत्री मुख्य अतिथि रहेंगे। हालांकि, एमएस धोनी के स्टेडियम आने की संभावना इस बार काफी कम मानी जा रही है।












