Lohardaga Crime News: लोहरदगा जिले के भंडारा प्रखंड के भीठा गांव से एक बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां रघु उरांव नाम के युवक ने अपनी लिव-इन पार्टनर फूलों उरांव की गला दबाकर हत्या कर दी और शव को अपने कमरे में ही गड्ढा खोदकर दफना दिया। इतना ही नहीं, वह करीब चार दिनों तक उसी कमरे में शव के पास सोता रहा।
Highlights:
Bihar Politics News: बाहुबली नेता अनंत सिंह सीएम नीतीश से मिले, विपक्ष की बढ़ी टेंशन
घटना 24 अगस्त की बताई जा रही है। आरोपी के बड़े भाई ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि उस दिन गांव में फुटबॉल मैच देखने के बाद रघु और फूलों घर लौटे थे। मैच के दौरान दोनों में किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था, जो घर आने के बाद और बढ़ गया। इसी दौरान रघु ने गुस्से में आकर फूलों की हत्या कर दी।
Lohardaga Crime News: सड़ा-गली हालात में कमरे में दफन मिला शव
जब गांव वालों ने फूलों को कई दिनों तक नहीं देखा तो शक हुआ और पुलिस को खबर दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने रघु के कमरे की खुदाई की तो वहां से फूलों का सड़ा-गला शव मिला। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
भंडारा क्षेत्र में पिछले दो सालों में हत्या के छह से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं, लेकिन पुलिस अब तक सिर्फ दो मामलों को ही सुलझा पाई है। ऐसे में इस घटना के बाद इलाके में डर और गुस्से का माहौल है।












