Love Affair: भागलपुर जिले के मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के मुनियारपुर गांव में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक महिला अपने कथित प्रेमी के साथ गांव पहुंची और परिजनों ने दोनों को रंगे हाथ पकड़ लिया। ग्रामीणों के अनुसार, महिला की पहचान गुड़िया देवी के रूप में हुई है, जिसकी शादी 13 साल पहले अनिल सिंह से हुई थी। इस दंपती के तीन बच्चे भी हैं।
Highlights:
Chirag Paswan 20 जुलाई तक खत्म! बम से उड़ाने की धमकी से मचा हड़कंप….
Love Affair: मूक बधिर है महिला का पति
मामला तब और उलझ गया जब पता चला कि गुड़िया के पति अनिल मूक-बधिर हैं और इसी वजह से उनके वैवाहिक जीवन में लंबे समय से तनाव चल रहा था। परिवारवालों का आरोप है कि गुड़िया का मुंगेर निवासी राजू नामक युवक से प्रेम संबंध है और वह पहले भी कई बार पति और बच्चों को छोड़कर उसके साथ भाग चुकी है।
पहले भी कई बार प्रेमी के साथ भाग चुकी है महिला-परिजन
हाल ही में गुड़िया अपने पति और बच्चों को लेकर चेन्नई गई थी, जहां राजू पहले से ही काम करता था। परिजनों के अनुसार, चेन्नई में गुड़िया ने राजू के साथ रहना शुरू कर दिया और जब पति अनिल ने इसका विरोध किया, तो उसके साथ मारपीट की गई। शुक्रवार को गुड़िया जब राजू के साथ एक बार फिर गांव लौटी और अपने पति से पैसे मांगने लगी, तो परिवारवालों का गुस्सा फूट पड़ा। परिजनों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी और मधुसूदनपुर पुलिस मौके पर पहुंचकर दोनों को हिरासत में ले गई।
Ranchi Crime News: प्लेटफॉर्म बना सौदे का अड्डा, बिहार के दो तस्कर 25 किलो गांजा के साथ धराए
पुलिस पूछताछ में राजू ने अपने ऊपर लगे प्रेम प्रसंग और मारपीट के आरोपों से इनकार किया और कहा कि वह केवल महिला को गांव छोड़ने आया था। वहीं, थाना प्रभारी ने बताया कि यह मामला प्रथम दृष्टया पारिवारिक विवाद का प्रतीत होता है, लेकिन आरोपों की पुष्टि के लिए दोनों पक्षों से गहन पूछताछ की जा रही है।