New Delhi: 15 अगस्त को 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित करते हुए कहा कि यह भारत के लिए नया इतिहास रचने का समय है। उन्होंने बीते 11 वर्षों में देश की प्रगति का उल्लेख करते हुए उद्यमिता, स्टार्टअप संस्कृति और महिला स्व-सहायता समूहों को भारत की आर्थिक शक्ति का आधार बताया।
Highlights:
प्रधानमंत्री ने मुद्रा योजना का ज़िक्र करते हुए कहा कि इस योजना ने करोड़ों युवाओं और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने में मदद की है। उन्होंने गर्व के साथ कहा कि जो देश कभी खिलौनों के लिए आयात पर निर्भर था, आज वही देश अपने खुद के बने खिलौने दुनिया को निर्यात कर रहा है।
इनोवेशन और मैन्युफैक्चरिंग में कदम बढ़ाएं युवा-PM Modi
पीएम मोदी ने युवाओं से आह्वान किया कि वे इनोवेशन और मैन्युफैक्चरिंग में कदम बढ़ाएं। उन्होंने भरोसा दिलाया कि सरकार हर जरूरी कदम उठाएगी और आवश्यक नियमों में बदलाव भी करेगी ताकि नवाचार को प्रोत्साहन मिल सके।
उन्होंने ‘राष्ट्रीय विनिर्माण मिशन’ की बात करते हुए “जीरो डिफेक्ट, जीरो इफेक्ट” के मंत्र को दोहराया और कहा कि भारत को गुणवत्ता के दम पर विश्व बाजार में अलग पहचान बनानी है। मोदी ने कहा, “हमारा उद्देश्य है — दाम कम लेकिन दम ज्यादा।”
प्रधानमंत्री ने ‘वोकल फॉर लोकल’ को जीवनशैली का हिस्सा बनाने की अपील करते हुए कहा कि हर दुकान पर “स्वदेशी माल बिकता है” का बोर्ड दिखना चाहिए। उन्होंने राजनीतिक दलों और इन्फ्लुएंसर्स से भी आग्रह किया कि वे स्वदेशी को अपनाने में आगे आएं. मोदी ने स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करते हुए कहा कि अब समय है कि देशवासी “समृद्ध भारत” के निर्माण में योगदान दें।












