Rajasthan Accident: राजस्थान के फलोदी जिले से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। भारतमाला एक्सप्रेसवे पर रविवार देर रात हुए दर्दनाक हादसे में 15 लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं।
Highlights:
Rajasthan Accident: बीकानेर के कोलायत मंदिर से दर्शन कर लौट रहे थे यात्री
बताया जा रहा है कि जोधपुर के सूरसागर निवासी 18 लोग बीकानेर के कोलायत मंदिर से दर्शन कर लौट रहे थे, तभी हनुमान सागर चौराहा के पास उनकी टेंपो ट्रैवलर सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वाहन पूरी तरह से चकनाचूर हो गया और कई शव अंदर फंस गए।
पुलिस और एसडीआरएफ की टीमों ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। घायलों को जोधपुर रेफर किया गया है। हादसे के पीछे तेज रफ्तार और कम दृश्यता को कारण बताया जा रहा है।
Rajasthan Accident: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक व्यक्त किया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने X (पूर्व ट्विटर) पर शोक व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों को प्रधानमंत्री राहत कोष से ₹2 लाख और घायलों को ₹50,000 की सहायता की घोषणा की। वहीं, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भी घटना पर दुख जताते हुए जिला प्रशासन को घायलों के समुचित इलाज के निर्देश दिए हैं।












