Ranchi News: रांची के मेसरा थाना क्षेत्र के गांव में एक नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़ और उसके परिवार के साथ मारपीट की गंभीर घटना सामने आई है। जानकारी के मुताबिक, गांव के ही कुछ युवक काफी समय से उस लड़की को परेशान कर रहे थे। रविवार को जब उन्होंने फिर से गलत हरकत की, तो लड़की की मां ने इसका विरोध किया।
Highlights:
Ranchi News: विरोध करने पर आरोपी युवक घर में घुसे और मारपीट की
विरोध करने पर आरोपी युवक घर में घुस आए और लड़की की मां और उसके भाई को बुरी तरह पीटा। मारपीट इतनी ज़बरदस्त थी कि दोनों के सिर पर गंभीर चोटें आईं।
महिला का आरोप है कि जब वो इसकी शिकायत लेकर थाने पहुंचीं तो पुलिस ने उनकी बात अनसुनी कर उन्हें वापस भेज दिया। बाद में उन्होंने कांके के सामाजिक कार्यकर्ता कमलेश राम की मदद से रांची के एसएसपी को लिखित शिकायत दी। शिकायत में जहीर शेख, मासूम शेख और शोएब शेख समेत कुल 7 लोगों के नाम दर्ज किए गए हैं।












