Ranchi News: राजधानी रांची में कांके रोड स्थित जोड़ा पुल के पास दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जानकारी के अनुसार, स्कूटी पर सवार मां-बेटी को एक तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया। हादसा इतना भयावह था कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया और उन्होंने सड़क पर जाम लगा दिया। इससे यातायात कुछ समय के लिए ठप हो गया।
Highlights:
Ranchi News: स्थानीय लोगों सड़क पर जाम लगा दिया
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। इस दर्दनाक घटना से इलाके में मातम छा गया है और लोग सड़क पर बढ़ते हादसों पर चिंता जता रहे हैं।












