Simdega News: सिमडेगा जिले के जलडेगा थाना क्षेत्र अंतर्गत लोम्बोई बांडीसेमर गांव में गुरुवार को हुई दर्दनाक घटना ने पूरे गांव को स्तब्ध कर दिया। खेत में काम कर रहे दो चचेरे भाइयों की आकाशीय बिजली की चपेट में आकर मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके साथ मौजूद एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतकों की पहचान सुरेश गोंड और राजकिशोर गोंड के रूप में हुई है। घायल व्यक्ति की पहचान रमेश साय बताया गया है, जो ट्रैक्टर का मालिक था।
Highlights:
Love Affairs: पांच बच्चों की मां प्रेमी संग फरार, प्रेमी भी निकला पांच बच्चों का पिता, मामला दर्ज…
Simdega News: खेत की जुताई के वक्त हुआ हादसा
मिली जानकारी के मुताबिक घटना उस वक्त हुई जब तीनों खेत की जुताई कर रहे थे। सुरेश ने खेत को अपने चचेरे भाई राजकिशोर से बंधक लिया था और जुताई के लिए टिनगीना गांव से ट्रैक्टर मंगाया गया था। बारिश तेज होने लगी, तो तीनों ट्रैक्टर छोड़कर सुरक्षित स्थान की ओर बढ़े। लेकिन तभी खेत की मेड़ पर अचानक वज्रपात हुआ और सुरेश व राजकिशोर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि रमेश साय गंभीर रूप से झुलस गया।
Simdega News: गांव में मातम छाया
घटना के बाद रमेश की आवाज सुनकर ग्रामीण दौड़े। बारिश और कीचड़ से भरे खेत में दोनों शव पानी में डूबे मिले। ग्रामीणों ने तत्परता से दोनों शवों को बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी। जलडेगा थाना के एसआई दुर्गेश कुमार व सुशील शाह मौके पर पहुंचे और शवों को पोस्टमार्टम के लिए सिमडेगा सदर अस्पताल भेजा। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए।
इस हादसे के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है। खेती के मौसम में इस प्रकार की घटनाओं ने किसानों में डर भर दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि अब हर बारिश के साथ जान का खतरा बढ़ गया है। वज्रपात से बचाव के लिए प्रशासन से ठोस कदम उठाने की मांग की जा रही है।












