SVU Raid in Bihar: बिहार की विशेष निगरानी इकाई (SVU) ने रविवार सुबह औरंगाबाद, पटना और जहानाबाद में एक साथ बड़ी कार्रवाई करते हुए उत्पाद विभाग के अधीक्षक अनिल कुमार आज़ाद के परिसरों पर छापेमारी शुरू की। उनपर आरोप है कि उन्होंने बतौर लोक सेवक अपनी वैध आय से कहीं अधिक संपत्ति खड़ी की है। निगरानी इकाई की जांच के बाद उनके खिलाफ केस नंबर 26/2025 दर्ज किया गया था।
Highlights:
SVU Raid in Bihar: 1 करोड़ 58 लाख रुपये से अधिक की अवैध संपत्ति अर्जित की
जांच में अभी तक यह सामने आया है कि अनिल कुमार आज़ाद ने करीब 1 करोड़ 58 लाख रुपये से अधिक की अवैध संपत्ति अर्जित की है। छापेमारी विशेष न्यायाधीश, निगरानी, पटना के आदेश पर की जा रही है। टीम में डीएसपी रैंक के अधिकारी और तकनीकी विशेषज्ञ शामिल हैं।
सूत्रों का कहना है कि अब तक मिले दस्तावेज़ों और संपत्तियों के आधार पर मामले का आकार और बड़ा निकलने की संभावना है। SVU ने बताया कि जांच जारी है और आने वाले घंटों में महत्वपूर्ण बरामदगी हो सकती है।












