Train News: बिहार के मुजफ्फरपुर से होकर चलने वाली पहली वंदे भारत ट्रेन का जल्द गोरखपुर से अयोध्या धाम तक विस्तार हो सकता है। इसके लिए रेलवे बोर्ड ने गोरखपुर-अयोध्या धाम रूट सहित पूरे परिचालन सेक्शन का फिजिबिलिटी सर्वे शुरू किया है। सर्वे रिपोर्ट आने के बाद तय होगा कि इस ट्रेन का विस्तार किया जाए या नहीं।
Highlights:
फिलहाल गोरखपुर-पाटलिपुत्र वंदे भारत एक्सप्रेस (26501/02) का संचालन करीब तीन महीने पहले शुरू हुआ था, लेकिन अभी तक इस ट्रेन को अपेक्षित यात्री नहीं मिल पा रहे हैं। यात्रियों और रेलवे सलाहकार समिति के सदस्यों की ओर से इसे अयोध्या या वाराणसी तक बढ़ाने की लगातार मांग की जा रही थी। माना जा रहा है कि रूट विस्तार के बाद यात्रियों की संख्या में वृद्धि होगी।
Train News: 455 किमी की दूरी 12 स्टेशनों पर ठहराव के साथ तय करेगी
इसके साथ ही दानापुर-जोगबनी वंदे भारत (26301/26302) का नियमित परिचालन आज से शुरू हो गया। यह ट्रेन सप्ताह में छह दिन चलेगी। दानापुर से शाम 5:10 बजे रवाना होकर 6:45 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी, जहां पांच मिनट रुकने के बाद जोगबनी के लिए प्रस्थान करेगी। यह रात 1:20 बजे जोगबनी पहुंचेगी।
वहीं, वापसी में यह ट्रेन सुबह 3:25 बजे जोगबनी से खुलकर 9 बजे मुजफ्फरपुर और 11:30 बजे दानापुर पहुंचेगी। यह ट्रेन 455 किमी की दूरी 12 स्टेशनों पर ठहराव के साथ तय करेगी।












