Voter Adhikar Yatra: बिहार में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा शनिवार को 14वें दिन भोजपुर पहुंची। यहां माहौल पूरी तरह सियासी गर्मी से भरा दिखा। आरा में उनके काफिले को बीजेपी कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखाए और “मोदी जिंदाबाद” के नारे लगाए। लेकिन राहुल गांधी ने इसका जवाब मुस्कान और फ्लाइंग किस से दिया और आगे बढ़ गए।
Highlights:
Lohardaga Crime News: लिव-इन पार्टनर की हत्या कर शव के पास सोता रहा युवक, लोहरदगा में सनसनी
Voter Adhikar Yatra: कागज की नाव और हवाई जहाज की तरह नीतीश सरकार के वादे-तेजस्वी
भोजपुर के वीर कुंवर सिंह स्टेडियम में बड़ी जनसभा हुई, जिसमें विपक्षी दलों के कई नेता राहुल गांधी के साथ मंच पर मौजूद रहे। राजद नेता तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उनके वादे बच्चों की तरह होते हैं, जैसे कागज की नाव और हवाई जहाज-जो थोड़ी देर उड़ते हैं और फिर बेकार हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि बिहार को पढ़ाई, दवाई, कमाई और सिंचाई वाली असली सरकार चाहिए।
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी बीजेपी पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि जनता पहले भी बीजेपी का रथ रोक चुकी है और इस बार भी रोकेगी। उनके मुताबिक, यह सरकार लोगों से वोट, राशन और नौकरी का अधिकार छीनना चाहती है।
Voter Adhikar Yatra: लगातार चौदह दिनों से जारी यात्रा
यात्रा में लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य की मौजूदगी ने महागठबंधन की एकजुटता का संदेश दिया। भोजपुर के राजापुर में राहुल और तेजस्वी के स्वागत के लिए लौंडा नाच का आयोजन हुआ, जिसमें ग्रामीणों की भारी भीड़ जुटी। राहुल ने स्थानीय स्कूलों के बच्चों से मुलाकात कर उन्हें चॉकलेट भी बांटी।
लगातार चौदह दिनों से जारी यह यात्रा अब और तेज रफ्तार पकड़ रही है। भोजपुर में मिले इस समर्थन ने साफ कर दिया है कि महागठबंधन का निशाना इस बार सीधे पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार पर है।












