Big Breaking: खूंटी जिला परिषद अध्यक्ष मसीह गुड़िया एक बार फिर विवादों के केंद्र में हैं। आज रांची पुलिस ने उन्हें उनके खूंटी स्थित कार्यालय से गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई रांची के चुटिया थाना में दर्ज एक महिला की शिकायत पर की गई, जिसमें यौन शोषण, धमकी, धोखाधड़ी और मानसिक उत्पीड़न जैसे कई गंभीर आरोप शामिल हैं।
Highlights:
Train News: ट्रेन में सफर के दौरान अब सुरक्षा होगी हाईटेक, हर कोच और इंजन में लगेंगे CCTV कैमरे
Big Breaking: यौन शोषण, धमकी जैसे कई गंभीर आरोप
पीड़िता ने एफआईआर में दावा किया है कि उसकी शादी मसीह गुड़िया से 7 फरवरी 2024 को दिवड़ी मंदिर में और 23 अप्रैल 2024 को रजिस्ट्री ऑफिस में हुई थी। लेकिन शादी के बावजूद मसीह ने उसे कभी अपने घर नहीं ले जाया। पीड़िता का कहना है कि शुरुआत में सामाजिक रीति-रिवाज की बात कहकर टालमटोल की गई, लेकिन 6 जुलाई के बाद से मसीह और उनके परिवार का रवैया पूरी तरह बदल गया।
Ranchi News: मिल गई सफलता, 24 दिन बाद मिला डीपीएस के शिक्षक का शव
महिला ने आरोप लगाया कि अक्टूबर 2024 में मसीह गुड़िया ने उससे 30 लाख रुपये की मांग की, और जब उसने इनकार किया तो बातचीत बंद कर दी गई। ननद द्वारा धमकी दिए जाने की बात भी सामने आई है। आरोप है कि 23 जनवरी 2024 को, यानी शादी से पहले, मसीह गुड़िया ने कार में जबरन शारीरिक संबंध बनाए। विवाह के दिन उसे 10 घंटे तक बंधक बनाकर रखा गया। पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया है कि चुनाव में टिकट न मिलने पर मसीह ने उसे “अपशकुन” कहकर ताना मारा।
मसीह गुड़िया खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था
इस मामले से पहले भी मसीह गुड़िया विवादों में रह चुके हैं। जिला परिषद में उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था। हालांकि उन्होंने इन सभी आरोपों को राजनीतिक साजिश करार दिया था। फिलहाल रांची पुलिस की टीम उनसे पूछताछ कर रही है और मामले की तफ्तीश जारी है।