Ranchi News: राजधानी रांची के डीपीएस स्कूल में म्यूजिक टीचर रहे माइकल घोष के लापता होने की कहानी रविवार को दर्दनाक मोड़ पर खत्म हो गई। 19 जून को जोन्हा फॉल में हादसे के शिकार हुए माइकल का शव 24 दिन की मशक्कत के बाद आखिरकार बरामद कर लिया गया। टीचर का शव झाड़ियों के बीच फंसा हुआ था जिसके राहत कार्य में जुटी टीम ने ढ़ूंढ निकाला।
Ranchi News: जोन्हा जलप्रपात से करीब चार किलोमीटर दूर मिली शव
एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और स्थानीय बचाव दलों की टीम ने संयुक्त रूप से लंबे समय से सर्च ऑपरेशन चला रखा था। रविवार को उन्हें सफलता मिली जब जोन्हा जलप्रपात से करीब चार किलोमीटर दूर एक झाड़ी में शव फंसा हुआ मिला। शव की स्थिति देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि तेज बहाव उन्हें काफी दूर तक बहा ले गया था। माइकल घोष की पहचान उनके कपड़ों और कुछ निजी सामान से की गई। पुलिस ने तत्काल परिजनों को सूचना दी और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। शव की बरामदगी के साथ ही परिवार में मातम पसरा हुआ है।
Ranchi News: मिल गई सफलता, 24 दिन बाद मिला डीपीएस के शिक्षक का शव
19 जून को हुए थे लापता
बताते चलें कि माइकल 19 जून को अपने कुछ दोस्तों के साथ जोन्हा फॉल घूमने के लिए गए थे। इसी दौरान फोटो खिंचवाने के दरमियान उनका पैर फिसल गया और वे जलप्रपात में गिर गए। गिरते ही वे पानी की तेज बहाव में बह गए थे। चूंकि हादसे के वक्त क्षेत्र में भारी बारिश के कारण जलस्तर सामान्य से कई गुना अधिक था। कई दिनों तक राहत कार्य चलाने के बाद भी उनका शव नहीं मिल पाया था।