25.6 C
Jharkhand
Wednesday, July 16, 2025

Contact Us

Bihar Politics: “अगर JDU 25 से ज़्यादा सीट लाए तो राजनीति छोड़ दूंगा!”-PK का बड़ा ऐलान

Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान भले ही अभी न हुआ हो, लेकिन सूबे की सियासत अभी से गरमा गई है। जन सुराज के संयोजक और चर्चित चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में बड़े-बड़े दावे करते हुए सियासी भूचाल ला दिया है। उन्होंने कहा है कि इस बार जेडीयू बिहार में महज 25 सीटों पर सिमटकर रह जाएगी। इतना ही नहीं, उन्होंने ऐलान किया कि अगर उनका यह दावा गलत साबित होता है तो वे राजनीति से हमेशा के लिए संन्यास ले लेंगे।

द प्राइड ऑफ़ ट्राइब: रांची की बेटी कांति गाड़ी बनी ग्लोबल आदिवासी मंच की शान

Bihar Politics: खत्म हो जाएगा जेडीयू का अस्तित्व-प्रशांत किशोर

प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू को लेकर भविष्यवाणी करते हुए कहा कि आगामी चुनाव के बाद न सिर्फ जेडीयू कमजोर होगी, बल्कि उसका अस्तित्व ही खत्म हो जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि चुनाव परिणाम आने के बाद नीतीश कुमार की पार्टी बीजेपी में विलय कर लेगी और बिहार को नवंबर में नया मुख्यमंत्री मिलेगा।

Patna News: पटना की दीवारों पर ‘गुंडाराज’ का पोस्टर! मोदी-नीतीश-सम्राट को घेरा, पीछे दिखी बिहार की काली सच्चाई

पहले 10वीं तो पास कर ले तेजस्वी

तेजस्वी यादव पर भी पीके ने तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा, “तेजस्वी यादव चाहे जितनी ट्यूशन कर लें, कोचिंग कर लें, पहले 10वीं पास करें। अगर वे 10वीं की परीक्षा पास कर लेते हैं तो मैं जन सुराज वापस कर लूंगा और उनके लिए पूरे बिहार में प्रचार करूंगा।” प्रशांत किशोर के इन बयानों ने बिहार की राजनीतिक फिजाओं में हलचल मचा दी है। उनके बयान विपक्षी दलों को निशाना बनाने के साथ-साथ आगामी चुनावी समीकरणों पर भी असर डाल सकते हैं।

रिलेटेड न्यूज़

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर