Viral Video
Highlights:
Desk: मध्य प्रदेश के सिवनी जिले के लोकप्रिय पर्यटन स्थल परेवा खोह में एक दर्दनाक हादसा हुआ जहां नदी में डूबने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। मृत युवक की पहचान लखनादौन निवासी आयुष यादव के रुप में हुई है। आयुष अपने दोस्तों के साथ घूमने आया था, लेकिन एक छोटी सी लापरवाही उसकी जान ले गई। चप्पल नदी में गिरने पर वह उसे निकालने की कोशिश कर रहा था, तभी उसका पैर फिसल गया और वह तेज बहाव में बह गया।
Viral Video: रील्स बनाने के दौरान नदी में गिरी चप्पल
घटना आदेगांव थाना क्षेत्र की है, जो सिवनी से करीब 7 किलोमीटर दूर स्थित है। बताया गया कि आयुष और उसके दोस्त परेवा खोह में वीडियो रील बना रहे थे। इसी दौरान आयुष की चप्पल बहकर नदी में चली गई। वह किनारे पर बैठकर एक डंडे की मदद से चप्पल निकालने की कोशिश कर रहा था। उसके दोस्त भी दूसरी तरफ से पत्थर फेंककर चप्पल निकालने में मदद कर रहे थे। तभी अचानक उसका संतुलन बिगड़ गया और वह पानी में गिर गया। घटनास्थल का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें पूरी घटना कैद है।
कई घंटों की तलाश के बाद युवक का शव बरामद
जैसे ही युवक बहा, उसके दोस्तों ने तुरंत पुलिस और परिजनों को सूचना दी। पुलिस ने स्थानीय तैराकों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। कई घंटों की तलाश के बाद युवक का शव बरामद किया गया। थाना प्रभारी पूजा चौकसे ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और आगे की जांच जारी है। घटना के बाद युवक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।












