Hockey Asia Cup 2025: एशिया कप हॉकी के फाइनल में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कोरिया को 4-1 से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया। यह मुकाबला पूरी तरह एकतरफा रहा, जिसमें भारत ने शुरुआत से ही दबदबा बनाए रखा। इससे पहले भारत ने सेमीफाइनल में चीन को 7-0 से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी। इस जीत के साथ भारत ने न सिर्फ चौथी बार एशिया कप जीता, बल्कि 2026 एफआईएच वर्ल्ड कप के लिए भी क्वालीफाई कर लिया। भारत इससे पहले 2003, 2007 और 2017 में चैंपियन रह चुका है।
Highlights:
Hockey Asia Cup 2025: भारत ने पहले ही मिनट में बढ़त बना ली
फाइनल मैच में भारत ने पहले ही मिनट में बढ़त बना ली। सुखजीत सिंह ने शुरुआती गोल दागकर टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई। इसके बाद दूसरे क्वार्टर के खत्म होने से ठीक पहले दिलप्रीत सिंह ने शानदार फील्ड गोल किया और स्कोर 2-0 कर दिया। तीसरे क्वार्टर में खेल और रोमांचक हो गया। इसी क्वार्टर में भारत को पेनाल्टी कॉर्नर मिला, लेकिन कोरिया के रिव्यू लेने के बाद फैसला बदल गया। इसके बावजूद दिलप्रीत ने एक और गोल दागते हुए टीम को 3-0 से आगे कर दिया।
Hockey Asia Cup 2025: कोरिया की टीम सिर्फ एक ही गोल कर पाई
चौथे और आखिरी क्वार्टर में भारत का दबदबा बरकरार रहा। खेल के 50वें मिनट में अमित रोहिदास ने पेनाल्टी कॉर्नर पर गोल कर स्कोर 4-0 कर दिया। कोरिया की टीम काफी कोशिशों के बाद सिर्फ एक ही गोल कर पाई, जो सोन डायन ने पेनाल्टी कॉर्नर पर दागा।
पूरे मैच में भारतीय खिलाड़ियों ने कोरिया को ज्यादा मौके नहीं दिए और शानदार रणनीति के दम पर जीत हासिल की। इस जीत के साथ भारत ने साबित कर दिया कि वह एशिया में हॉकी का असली चैंपियन है।












