Bihar News: बिहार में विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है। इसी बीच विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। दरभंगा के सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र में तेजस्वी यादव समेत कई बड़े नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
Highlights:
यह मामला तेजस्वी यादव द्वारा घोषित “माई-बहिन योजना” से जुड़ा है। स्थानीय महिला गुड़िया देवी की शिकायत पर कार्रवाई की गई है। उनका आरोप है कि गांव की महिलाओं को हर महीने ₹2500 देने का झांसा देकर उनसे आधार कार्ड, मोबाइल नंबर, बैंक डिटेल्स और ₹200 लिए गए। यह फॉर्म भरवाने का काम कुछ अज्ञात लोगों ने किया था, जिन्होंने दावा किया था कि यह तेजस्वी यादव की योजना है।
Bihar News: राजद सांसद संजय यादव, नेता ऋषि मिश्रा समेत कई शामिल
गुड़िया देवी का कहना है कि उन्होंने खुद कई महिलाओं को फॉर्म भरने के लिए प्रेरित किया, लेकिन बाद में उनके पति ने जानकारी ली तो पता चला कि यह ठगी का मामला है। इसके बाद उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस से की।
एफआईआर में तेजस्वी यादव के अलावा राजद सांसद संजय यादव, नेता ऋषि मिश्रा, और कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी मस्कुर अहमद उस्मानी के नाम शामिल हैं।
सिंहवाड़ा थाना प्रभारी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस जांच में जुटी है। यह मामला अब चुनावी माहौल में बड़ा राजनीतिक मुद्दा बन गया है। राजद की ओर से इस पर अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी गई है।












