Ranchi Crime: कांके रोड स्थित चौपाटी रेस्टोरेंट के मालिक विजय नाग की हत्या के मुख्य आरोपी अभिषेक सिंह की रविवार रात पुलिस से मुठभेड़ हो गई। यह घटना कांके थाना क्षेत्र के सुकुरहुटू स्थित आईटीबीपी कैंप के पास हुई, जहां पुलिस ने आरोपी को घेर लिया।
Highlights:
सूत्रों के मुताबिक, पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि अभिषेक सिंह इसी इलाके में छिपा हुआ है। जैसे ही पुलिस मौके पर पहुंची, आरोपी ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली अभिषेक को लगी और वह घायल हो गया।
Ranchi Crime: अन्य साथियों की तलाश में जुटी पुलिस
घटना के बाद पुलिस ने घायल अपराधी को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया है। वहीं, इस मुठभेड़ के दौरान आरोपी के अन्य साथियों की तलाश में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।
बता दें कि शनिवार रात विजय नाग की गोली मारकर हत्या के बाद से अभिषेक फरार था। एसएसपी राकेश रंजन के निर्देश पर गठित विशेष टीम ने त्वरित कार्रवाई कर आरोपी का पता लगाया। पिछले दस दिनों में यह रांची पुलिस की पांचवीं मुठभेड़ है, जिसमें अपराधी पुलिस की गोली से घायल हुआ है।












