PM Modi in Bihar: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को समस्तीपुर के कर्पूरी ग्राम से अपने प्रचार अभियान की शुरुआत की। जनसभा में पीएम मोदी ने लालू यादव और राजद पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि बिहार अब “लालटेन युग” से निकल चुका है।
Highlights:
उन्होंने जनता से कहा, “जरा अपने मोबाइल की लाइट जलाइए, मैं आपको एक राज बताता हूं।” जैसे ही लोगों ने मोबाइल की फ्लैशलाइट ऑन की, मैदान जगमगा उठा। मोदी मुस्कुराए और बोले, “जब हर हाथ में लाइट है, तो लालटेन की क्या ज़रूरत?”
PM Modi in Bihar: बिहार में अब लालटेन नहीं चाय वाला
पीएम ने कहा कि आज बिहार में “चाय वाला” है, इसलिए जनता को सस्ता डेटा और डिजिटल सुविधा मिल रही है। उन्होंने तंज कसा कि पहले की सरकारें युवाओं को तकनीक से दूर रखती थीं, लेकिन अब हर गांव में इंटरनेट और हर हाथ में स्मार्टफोन है।
मोदी ने नीतीश कुमार की मौजूदगी में कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की साझी कोशिशों से बिहार विकास की नई राह पर है। इस जनसभा ने विकास बनाम घोटाले की बहस को चुनावी केंद्र में ला दिया है।












