Chath 2025: छठ महापर्व की शुरुआत से पहले बिहार लौटने वालों की भीड़ रांची के खादगढ़ा बस स्टैंड और रेलवे स्टेशनों पर उमड़ पड़ी है। बिहार जाने वाली लगभग सभी बसों की सीटें अगले दो दिनों के लिए फुल हैं।
Highlights:
बढ़ती मांग के बीच बस ऑपरेटरों ने किराया दो से तीन गुना तक बढ़ा दिया है। रांची से पटना जाने वाली स्लीपर बसों का किराया 1500 से 2500 रुपए और सामान्य सीटों का 1000 से 1500 रुपए तक पहुंच गया है।
Chath 2025: 200–500 रुपए तक अतिरिक्त चार्ज ले रहे हैं एजेंट
दरभंगा, समस्तीपुर और मुजफ्फरपुर रूट पर भी यही स्थिति है। बस स्टैंड के एजेंट 200–500 रुपए तक अतिरिक्त चार्ज ले रहे हैं, जबकि कई यात्रियों को खड़े होकर या बस की छत पर सफर करना पड़ रहा है।
बस चालक संघ ने सफाई दी है कि “लौटते वक्त यात्रियों की कमी से नुकसान होता है, इसलिए किराया बढ़ाना मजबूरी है।”
Chath 2025: रांची–पटना फ्लाइट का किराया 9,000 से 13,000 रुपए
इधर, रांची–पटना फ्लाइट का किराया भी 9,000 से 13,000 रुपए तक पहुंच गया है। बढ़ते किराए और भीड़ से परेशान यात्रियों ने प्रशासन से अतिरिक्त बसें चलाने और निगरानी बढ़ाने की मांग की है ताकि श्रद्धालु सुरक्षित घर लौट सकें।












