Bihar Politics: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने अपने भाई तेजस्वी यादव को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव को जननायक कहना गलत है, क्योंकि वे आज जो भी हैं, पिता लालू प्रसाद की वजह से हैं। तेज प्रताप ने कहा, “जब तेजस्वी अपने दम पर कुछ कर दिखाएंगे, तभी उन्हें जननायक मानूंगा।”
Highlights:
महुआ विधानसभा से आरजेडी उम्मीदवार के खिलाफ चुनाव लड़ रहे तेज प्रताप ने दावा किया कि जनता का जबरदस्त समर्थन मिल रहा है। उन्होंने कहा कि महुआ में मेडिकल कॉलेज का निर्माण उनका प्रमुख काम है और आगे इंजीनियरिंग कॉलेज व अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम बनवाने की योजना है।
Bihar Politics: हम लालटेन में नहीं, एलईडी में हैं
तेजस्वी को जननायक बताने पर उन्होंने कहा कि “जननायक लोहिया जी, कर्पूरी ठाकुर जी और लालू जी हैं।” प्रधानमंत्री मोदी के एलईडी लाइट वाले बयान पर उन्होंने व्यंग्य किया—“हम लालटेन में नहीं, एलईडी में हैं।” तेज प्रताप ने साफ कहा कि वे पद के भूखे नहीं हैं और आरजेडी से कोई ऑफर मिला तो ठुकरा देंगे।












