Mokama Murder: बिहार विधानसभा चुनाव के बीच मोकामा में गुरुवार को एक बड़ी वारदात हुई, जिसमें जन सुराज पार्टी के समर्थक दुलारचंद यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि यह घटना मोकामा टाल क्षेत्र के खुशहालचक और बसावनचक के बीच हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हमलावरों ने दुलारचंद पर ताबड़तोड़ फायरिंग की, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई
Highlights:
Mokama Murder: घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव का माहौल
मृतक को जन सुराज उम्मीदवार पीयूष प्रियदर्शी का करीबी समर्थक बताया जा रहा है। पीयूष ने आरोप लगाया है कि यह हमला चुनावी रंजिश में किया गया है। घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव का माहौल है।
मोकामा विधानसभा इस बार सुर्खियों में है, जहां जेडीयू ने बाहुबली अनंत सिंह को और आरजेडी ने पूर्व सांसद सूरजभान सिंह की पत्नी वीणा देवी को मैदान में उतारा है।
फिलहाल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है और दोषियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है। प्रशासन ने शांति बनाए रखने की अपील की है।












