Bihar Election: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण से पहले रांची से बिहार लौटने वाले प्रवासी मतदाताओं की मुश्किलें बढ़ गई हैं। 6 नवंबर को पहले चरण का मतदान है और रांची से पटना, गया, दरभंगा और पूर्णिया जाने वाली लगभग सभी ट्रेनों में सीटें फुल हो चुकी हैं।
Highlights:
Bihar Election: रांची से पटना फ्लाइट का किराया ₹10,000 तक पहुंचा
रेलवे के अनुसार, हटिया–पूर्णियाकोर्ट एक्सप्रेस, मौर्या एक्सप्रेस और पाटलीपुत्र एक्सप्रेस में लंबी वेटिंग है, जबकि वंदे भारत एक्सप्रेस में कुछ ही सीटें बची हैं।
हवाई किराया भी आसमान छू रहा है — रांची से पटना फ्लाइट का किराया ₹10,000 तक पहुंच गया है। वहीं बस और टैक्सी ऑपरेटर भी चुनावी ड्यूटी में वाहनों के जब्त होने के डर से सेवाएं सीमित कर रहे हैं। यात्रियों का कहना है कि टैक्सी मिलना मुश्किल हो गया है और ट्रेन ही एकमात्र भरोसा बचा है।












