WC Final Ind Vs SA: 47 साल का लंबा इंतजार, अधूरी उम्मीदें और अथक मेहनत -ये सब उस पल में साकार हो गया जब रविवार रात हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 52 रन से हराकर पहली बार महिला वनडे विश्व कप अपने नाम किया।
Highlights:
नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में जब दक्षिण अफ्रीका का आखिरी विकेट गिरा, तो भारत ‘विजेता’ बन गया — और देशभर में “भारत माता की जय” गूंज उठी।
WC Final Ind Vs SA: 2005 और 2017 में फाइनल में पहुंची थी
1978 में पहली बार इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के बाद भारत ने 2005 और 2017 में फाइनल तक का सफर तय किया था, लेकिन ट्रॉफी नहीं जीत सका। आखिरकार 2025 में हरमनप्रीत के नेतृत्व में टीम इंडिया ने इतिहास रच दिया। इस जीत के साथ भारत की महिला टीम अब दुनिया के शीर्ष पर पहुंच चुकी है।
WC Final Ind Vs SA: भारत ने बनाये थे 297 रन
फाइनल में भारत ने 297 रन बनाए और जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 246 रन पर सिमट गई। शेफाली वर्मा ने 87 रन बनाए और दो विकेट लिए, जबकि दीप्ति शर्मा ने 58 रन के साथ पांच विकेट झटके। शेफाली को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ और दीप्ति को ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ चुना गया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टीम को बधाई देते हुए कहा — “यह जीत भारतीय बेटियों की मेहनत, आत्मविश्वास और टीम वर्क का प्रतीक है। यह आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा बनेगी।”












