Breaking: झारखंड सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फैसला लेते हुए भारतीय पुलिस सेवा (IPS) की 1994 बैच की अधिकारी तदाशा मिश्रा को राज्य का नया प्रभारी महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक (DGP) नियुक्त किया है। वे वर्तमान में गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग में विशेष सचिव के पद पर कार्यरत थीं। अब उन्हें अपने वर्तमान वेतनमान में ही नई जिम्मेदारी सौंपी गई है।
Highlights:
Breaking: अनुराग गुप्ता के सेवानिवृत्ति आवेदन को सरकार ने स्वीकृति दी
सरकार द्वारा जारी अधिसूचना में कहा गया है कि तदाशा मिश्रा को अगले आदेश तक डीजीपी झारखंड, रांची (HOPF) के पद पर पदस्थापित किया जाता है। उनकी नियुक्ति को लेकर राज्य के प्रशासनिक हलकों में चर्चा है, क्योंकि वे राज्य की पहली महिला डीजीपी बनी हैं।
1990 बैच के आईपीएस अधिकारी अनुराग गुप्ता के सेवानिवृत्ति आवेदन को सरकार ने स्वीकृति दे दी है। वे 6 नवंबर 2025 से प्रभावी रूप से सेवानिवृत्त माने जाएंगे। सरकार ने आदेश में स्पष्ट किया कि उन्हें सेवानिवृत्ति उपरांत सभी अनुमन्य लाभ प्रदान किए जाएंगे।












