Bihar Election 2025: 11 नवंबर को बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे और आखिरी चरण की वोटिंग शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई। इस बार वोटिंग ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। दूसरे चरण में इस बार 67.24% वोट पड़े।
Highlights:
वोटिंग के बाद विभिन्न सर्वे एजेंसियों ने अपने एग्जिट पोल के आंकड़े जारी कर दिए हैं। शुरुआती रुझानों के अनुमानों के मुताबिक, एनडीए गठबंधन को बढ़त मिलती दिख रही है।
Bihar Election 2025: जेडीयू को 67–75 सीटें मिलने का अनुमान
एग्जिट पोल के सर्वे के अनुसार, जेडीयू को 67–75 सीटें मिलने का अनुमान है वही बीजेपी को 65–73 सीटें मिल सकती है, जबकि दूसरे सर्वे में बीजेपी 70–75 और जेडीयू 52–57 सीटों पर जीत दर्ज कर सकती है। विश्लेषकों का मानना है कि इस बार चिराग पासवान की पार्टी के एनडीए में शामिल होने से नीतीश कुमार को राजनीतिक बढ़त मिल सकती है।
2020 के विधानसभा चुनाव में जहां महागठबंधन ने मजबूत प्रदर्शन किया था, वहीं इस बार समीकरण पूरी तरह बदल चुके हैं। हालांकि, राजनीतिक विशेषज्ञों का कहना है कि एग्जिट पोल को अंतिम नतीजा मानना जल्दबाज़ी होगी, क्योंकि पिछले चुनावों में भी कई सर्वे गलत साबित हुए थे।
अंतिम परिणाम 14 नवंबर को घोषित होंगे।












