Big Breaking: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में करारी हार के बाद राजद के भीतर मतभेद अब खुलकर सामने आने लगे हैं। तेज प्रताप यादव के पहले ही दूरी बना लेने के बाद अब लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य को लेकर नई चर्चा तेज हो गई है। चुनाव प्रचार के लिए सिंगापुर से विशेष रूप से बिहार आईं रोहिणी ने अब अचानक राजनीति से हटने का संकेत देकर सियासी हलचल बढ़ा दी है।
Highlights:
Big Breaking: संजय यादव और रमीज ने मुझे यही सलाह दी थी
सोशल मीडिया पर एक कथित ट्वीट तेजी से वायरल है, जिसमें दावा किया गया है कि रोहिणी ने राजनीति छोड़ने और परिवार से संबंध खत्म करने की बात कही है। कथित पोस्ट में उनका कहना है— “मैं राजनीति छोड़ रही हूँ और परिवार से संबंध विच्छेद कर रही हूँ… संजय यादव और रमीज ने मुझे यही सलाह दी थी, और मैं पूरा दोष खुद पर ले रही हूँ।”
यह दावा उस समय सामने आया है जब पार्टी लगातार चुनावी हार के कारण दबाव में है और आंतरिक मतभेद उजागर हो रहे हैं। संजय यादव, जिन पर रोहिणी ने इशारा किया है, उन्हें आरजेडी का रणनीतिकार माना जाता है, जबकि तेज प्रताप उन्हें कई मौकों पर “जयचंद” कह चुके हैं।
हालाँकि, यह अब तक स्पष्ट नहीं है कि वायरल ट्वीट वास्तव में रोहिणी के आधिकारिक अकाउंट से किया गया है या नहीं।












