Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव में आरजेडी की करारी हार ने लालू परिवार के भीतर गहरी दरार पैदा कर दी है। पार्टी की बदतर स्थिति पर सवाल उठाने के बाद लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य खुद विवादों के केंद्र में आ गईं।
Highlights:
रोहिणी का दावा है कि जब उन्होंने चुनावी रणनीति और हार के कारणों को लेकर तेजस्वी यादव, उनके रणनीतिकार संजय यादव और रमीज नेमत खान से जवाब मांगा, तो उनके साथ न सिर्फ दुर्व्यवहार हुआ बल्कि उन पर चप्पल भी उठा ली गई।
Bihar Politics: पटना से सिंगापुर लौट गईं रोहिणी
घटना के बाद रोहिणी ने गहरे आहत मन से परिवार और राजनीति, दोनों से दूरी बनाने का फैसला कर लिया। देर रात वह पटना से सिंगापुर लौट गईं।
सोशल मीडिया पर उन्होंने बेहद भावुक पोस्ट साझा करते हुए लिखा कि उन्हें एक बेटी, बहन और मां के रूप में अपमानित किया गया। रोहिणी ने कहा कि अपने आत्मसम्मान के लिए उन्हें अपने ही मायके से विदा होना पड़ा, जिससे वे खुद को ‘अनाथ’ महसूस कर रही हैं।












