Bihar Politics: नीतीश कुमार ने बुधवार को राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान को अपना इस्तीफा सौंपते हुए नई एनडीए सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया। इससे पहले उन्हें सर्वसम्मति से एनडीए विधायक दल का नेता चुना गया। राजभवन पहुंचने के दौरान उनके साथ भाजपा नेता धर्मेंद्र प्रधान समेत गठबंधन के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।
Highlights:
Bihar Politics: नई सरकार में लगभग 20 मंत्रियों के शपथ लेने की तैयारी
अब नीतीश कुमार 20 नवंबर को पटना के गांधी मैदान में होने वाले भव्य समारोह में एक बार फिर मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कई केंद्रीय मंत्री और भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल हो सकते हैं। इसे ध्यान में रखते हुए पटना एयरपोर्ट से गांधी मैदान तक सुरक्षा व्यवस्था और ट्रैफिक कंट्रोल पूरी तरह चाक-चौबंद कर दिया गया है।
नई सरकार में लगभग 20 मंत्रियों के शपथ लेने की तैयारी है, जिसमें भाजपा से 15–16, जदयू से 14–15 और लोजपा (रा), हम व रालोमो से भी प्रतिनिधियों को जगह मिलने की संभावना है।












