Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद महागठबंधन की अगुवाई करने वाली राष्ट्रीय जनता दल (RJD) गहरे भीतर से उथल-पुथल में घिर गई है। चुनावी नतीजों के बाद पार्टी में कलह इस कदर बढ़ गई कि लालू प्रसाद यादव की चार बेटियां भी तेजस्वी यादव के फैसलों से असहमत होकर घर और पार्टी गतिविधियों से दूरी बना चुकी हैं।
Highlights:
Bihar Politics: राजद कार्यालय के बाहर कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया
इधर, जमीनी स्तर पर भी असंतोष सामने आने लगा है। पटना स्थित राजद कार्यालय के बाहर बुधवार को पुराने और नए कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। गुस्साए समर्थकों ने राज्यसभा सांसद संजय यादव और MLC सुनील सिंह का पुतला फूंका और नेतृत्व पर गंभीर सवाल खड़े किए।
कार्यकर्ताओं का आरोप है कि संगठन में उपेक्षा बढ़ी है और गलत नीतियों की वजह से पार्टी को ऐतिहासिक हार झेलनी पड़ी। चुनाव बाद पहली बार पार्टी के भीतर इतना बड़ा विरोध देखने को मिला है, जिससे यह साफ है कि RJD में internal crisis अब चरम पर है।












