Big Breaking
Highlights:
Ranchi: रांची से सांसद और केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ को उस समय जान से मारने की धमकी मिली जब वे लद्दाख के द्रास में आयोजित कारगिल विजय दिवस समारोह में भाग ले रहे थे। सूत्रों की मानें तो एक अज्ञात व्यक्ति ने उन्हें मोबाइल पर कॉल कर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी। यह घटना ऐसे समय पर हुई जब देश कारगिल के वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा था।
Big Breaking: कॉलर की पहचान करने में जुटी पुलिस
धमकी मिलते ही मंत्री संजय सेठ ने तुरंत पुलिस और सुरक्षा अधिकारियों को सूचित किया। इसके बाद सुरक्षा एजेंसियों और स्थानीय प्रशासन में हड़कंप मच गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए उच्च अधिकारियों की निगरानी में जांच प्रारंभ कर दी गई है। पुलिस तकनीकी मदद से कॉल की लोकेशन और कॉलर की पहचान करने में जुटी है।
फिलहाल धमकी देने वाले की पहचान नहीं हो सकी है, लेकिन पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा। इस बीच संजय सेठ की सुरक्षा और बढ़ा दी गई है।












