Big Breaking: बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग से ठीक पहले मोतिहारी जिले की चिरैया सीट से बीजेपी प्रत्याशी और मौजूदा विधायक लालबाबू प्रसाद गुप्ता पर आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज हुआ है। सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे कथित रूप से मतदाताओं को पैसे बांटते नजर आ रहे हैं।
Highlights:
Big Breaking: आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज
वीडियो वायरल होने के बाद जिले की राजनीति में हड़कंप मच गया है। मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि वीडियो की जांच के बाद पताही थाना में आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है। हालांकि, वायरल वीडियो की सत्यता की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
बता दें, कुछ दिन पहले भी लालबाबू गुप्ता का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वे मतदाताओं के सवाल पर “जुबान काटने” जैसा विवादित बयान देते नजर आए थे।
चुनाव से ठीक पहले इन घटनाओं ने बीजेपी प्रत्याशी को विवादों के घेरे में ला दिया है, जिससे चिरैया सीट पर सियासी संकट पैदा हो सकती है।












