Bihar Assembly Election 2025: बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर सरगर्मी तेज हो चुकी है। इसी को देखते हुए बीजेपी ने अपनी चुनावी रणनीति को धार देने के लिए एक टीम का ऐलान कर दिया है। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को बिहार चुनाव का मुख्य प्रभारी नियुक्त किया गया है। वहीं उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल को सह प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
Highlights:
Bihar Assembly Election 2025: 2020 के चुनाव में भी बिहार के प्रभारी रह चुके हैं
पार्टी सूत्रों का कहना है कि टीम बिहार में संगठन को मजबूत करने, चुनावी रणनीति तय करने और एनडीए सहयोगी दलों के साथ तालमेल बनाने का कार्य करेगी। धर्मेंद्र प्रधान का अच्छा खासा अनुभव रहा है। 2020 के चुनाव में भी वह बिहार के प्रभारी रह चुके हैं और उनकी चुनाव प्रबंधन क्षमता को पार्टी ने सराहा था।
केशव प्रसाद मौर्य को पिछड़ा वर्ग (OBC) में उनकी गहरी पकड़ के कारण टीम में शामिल किया गया है, जबकि सीआर पाटिल की संगठनात्मक और प्रबंधन क्षमताओं को देखते हुए उन्हें अहम जिम्मेदारी दी गई है। इस घोषणा के बाद स्पष्ट हो गया है कि भाजपा आगामी चुनाव को पूरी ताकत के साथ लड़ेगी। अब राजनीतिक हलकों में सीट बंटवारे और उम्मीदवारों की पहली सूची को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं।












