Bihar Assembly Election-2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने अपनी तैयारी तेज कर दी है। पार्टी सुप्रीमो मायावती ने साफ कर दिया है कि इस बार बसपा किसी भी गठबंधन का हिस्सा नहीं बनेगी, बल्कि सभी सीटों पर अकेले मैदान में उतरेगी। रविवार को उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी दी कि दो दिनों तक चली समीक्षा बैठकों में उम्मीदवार चयन से लेकर जनसभाओं की पूरी रूपरेखा पर मंथन किया गया।
Highlights:
बैठक के बाद मायावती ने अपने भतीजे और पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक आकाश आनंद को बिहार की कमान सौंपी है। उनके साथ राज्यसभा सांसद रामजी गौतम और बिहार इकाई के पदाधिकारियों को भी अहम जिम्मेदारी दी गई है। मायावती ने साफ निर्देश दिया है कि सभी नेता और कार्यकर्ता तन, मन और धन से पूरी निष्ठा के साथ चुनाव में जुटें।
Bihar Assembly Election-2025: आकाश आनंद को दी अहम जिम्मेदारी
अगले महीने से बसपा बिहार में बड़े पैमाने पर चुनावी कार्यक्रम, यात्राएं और जनसभाएं शुरू करेगी। इन सभी गतिविधियों की जिम्मेदारी आकाश आनंद और राज्य नेतृत्व पर होगी। पार्टी ने तय किया है कि बिहार की सभी विधानसभा सीटों को तीन जोन में बांटा जाएगा और हर जोन की जिम्मेदारी वरिष्ठ नेताओं को दी जाएगी ताकि बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत किया जा सके।
Bihar Politics News: “मानसिक रूप से दिवालिया हो चुके हैं राहुल और तेजस्वी”-गरजे जीतनराम मांझी
मायावती ने कहा कि बिहार एक बड़ा और अहम राज्य है, इसलिए पार्टी पूरी तैयारी के साथ उतर रही है। उनका दावा है कि बदलते सियासी माहौल में बसपा मजबूत विकल्प बन सकती है।
गौरतलब है कि उड़ीसा और तेलंगाना में भी बसपा यूपी के पैटर्न पर संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करने की रणनीति अपना चुकी है। अब बिहार में भी यही प्रयोग किया जा रहा है। मायावती का मानना है कि आकाश आनंद के नेतृत्व में युवा जोश और नए उत्साह के साथ बसपा बेहतर नतीजे ला सकती है।












