Bihar Assembly Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर तैयारियों ने रफ्तार पकड़ ली है। भारत निर्वाचन आयोग ने बड़ा कदम उठाते हुए राज्य सरकार को निर्देश दिया है कि चुनाव से पहले सभी अधिकारियों का स्थानांतरण या पदस्थापन 6 अक्टूबर 2025 तक हर हाल में पूरा कर लिया जाए। आयोग की ओर से राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनोद सिंह गुंजनाल ने यह निर्देश मुख्य सचिव सहित सभी संबंधित विभागों को भेजा है।
Highlights:
Bihar Assembly Election 2025: दिवाली और छठ पूजा के बाद हो सकता है तरीकों का ऐलान
चुनाव आयोग के इस पत्र से यह स्पष्ट संकेत मिल रहा है कि बिहार में चुनावी अधिसूचना 6 अक्टूबर के बाद ही जारी की जाएगी। आयोग पारदर्शी और निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए यह सुनिश्चित करना चाहता है कि तबादलों की प्रक्रिया मतदान तिथियों के बीच न हो।
वहीं, सूत्रों के अनुसार बिहार में चुनावी तारीखें दिवाली और छठ पूजा के बाद रखी जा सकती हैं। संभावना है कि अक्टूबर के अंतिम सप्ताह में छठ के बाद मतदान कराया जाए। इस बार चुनाव दो या अधिकतम तीन चरणों में कराए जाने की योजना है।












