Bihar Assembly Election 2025: बिहार में विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। चुनाव आयोग जल्द ही मतदान की तारीखों का ऐलान कर सकता है। शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
Highlights:
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस बार चुनाव में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) की 350 से 400 कंपनियां तैनात की जाएंगी। एक कंपनी में लगभग 70 से 80 जवान होते हैं। इस हिसाब से हजारों सुरक्षा कर्मी राज्य के विभिन्न जिलों में तैनात किए जाएंगे। इसके अलावा जरूरत पड़ने पर अन्य राज्यों से भी पुलिस बल की मदद ली जाएगी।
Bihar Assembly Election 2025: संवेदनशील इलाकों में विशेष फोर्स की तैनाती होगी
चुनाव के दौरान संवेदनशील इलाकों में विशेष फोर्स की तैनाती होगी। केंद्रीय बल केवल मतदान दिवस ही नहीं, बल्कि नामांकन, प्रचार, मतदान और मतगणना तक की पूरी प्रक्रिया में शामिल रहेंगे। इनकी मुख्य जिम्मेदारी मतदान केंद्रों की सुरक्षा, भीड़ नियंत्रण और आपात स्थिति से निपटना होगी। बिहार विधानसभा की 243 सीटों पर चुनाव होना है। स्थानीय पुलिस बल की संख्या सीमित होने के कारण चुनाव आयोग केंद्रीय बलों पर ज्यादा भरोसा कर रहा है ताकि मतदान के दिन किसी भी तरह की गड़बड़ी को रोका जा सके।












