Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के प्रचार में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को सीवान में जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्ष पर तीखा हमला बोला। शाह ने कहा कि वे प्रत्याशियों के नामांकन के बाद सबसे पहले सीवान की जनता से संवाद करने पहुंचे हैं।
Highlights:
Bihar Election 2025: लालू यादव और राबड़ी देवी के शासनकाल जंगलराज
अमित शाह ने लालू यादव और राबड़ी देवी के शासनकाल को “जंगलराज” बताते हुए कहा कि उस दौर में सीवान शहाबुद्दीन के खौफ में जी रहा था। उन्होंने कहा, “अब न वो दौर रहा और न वो डर। आज मोदी जी और नीतीश जी की सरकार में सौ शहाबुद्दीन भी आ जाएं तो किसी का कुछ नहीं बिगाड़ पाएंगे।”
शाह ने आरजेडी पर घोटालों का जिक्र करते हुए तंज कसा कि लालू परिवार ने विकास नहीं किया, बल्कि “चारा घोटाला”, “लैंड फॉर जॉब” और “रेलवे होटल घोटाला” से बिहार को बदनाम किया। उन्होंने कांग्रेस और राहुल गांधी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि NDA सत्ता में आई तो घुसपैठियों को एक-एक कर देश से बाहर किया जाएगा।












