Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा ने अपनी तीसरी और अंतिम उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। इस लिस्ट में 18 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। इससे पहले भाजपा ने पहली लिस्ट में 71 और दूसरी लिस्ट में 12 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की थी। अब पार्टी ने अपनी सभी 101 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है।
Highlights:
Bihar Election 2025: जदयू अब तक 52 उम्मीदवारों की सूची जारी कर चुकी है
वहीं, एनडीए के अन्य सहयोगी दलों ने भी अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। जदयू अब तक 52 उम्मीदवारों की सूची जारी कर चुकी है, जबकि दूसरी लिस्ट आज जारी होने की संभावना है। इसी तरह उपेंद्र कुशवाहा ने अपनी पार्टी से 6 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए हैं।
इसके अलावा केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी और चिराग पासवान की पार्टियों ने भी प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है।












