Bihar Election 2025: बिहार की राजनीति में बयानबाजी और सियासी समीकरणों का दौर लगातार जारी है। इस बीच लोजपा (रामविलास) सुप्रीमो और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि इस बार उनकी पार्टी पहली बार नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाने के लिए चुनाव लड़ रही है।
Highlights:
चिराग ने बताया कि बिहार का माहौल इस बार सकारात्मक और स्थिरता पर केंद्रित है। उन्होंने कहा, “2020 के चुनाव में हमारे और जेडीयू के बीच मतभेद थे, लेकिन अब सभी गलतफहमियां दूर हो चुकी हैं।”
Bihar Election 2025: 2020 चुनाव में उनके फैसलों से नीतीश कुमार को नुकसान हुआ था
चिराग ने स्वीकार किया कि 2020 के विधानसभा चुनाव में उनके फैसलों से नीतीश कुमार को नुकसान हुआ था, लेकिन आज दोनों के बीच बेहतर तालमेल है। उन्होंने कहा कि “अब हमारा साझा लक्ष्य बिहार का विकास है।”
चिराग ने यह भी कहा कि “2020 में मेरी निष्ठा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति अटूट थी, इसलिए मैंने महागठबंधन का प्रस्ताव ठुकरा दिया।” उन्होंने कहा कि राजनीति में मतभेद हो सकते हैं, लेकिन व्यक्तिगत कटुता नहीं रखनी चाहिए।












