Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से ठीक पहले आरजेडी ने अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए 27 नेताओं को पार्टी से निष्कासित कर दिया है। इन नेताओं पर पार्टी के अधिकृत उम्मीदवारों के खिलाफ प्रचार करने और बागी तेवर अपनाने का आरोप है। निष्कासित नेताओं में कई पूर्व विधायक, विधान पार्षद और वरिष्ठ पदाधिकारी शामिल हैं।
Highlights:
Bihar Election 2025: छोटे लाल राय, मो. कामरान समेत कई नेता शामिल
सूत्रों के मुताबिक, राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है ताकि पार्टी में अनुशासन और एकजुटता बनी रहे। निष्कासित नेताओं में छोटे लाल राय, मो. कामरान, अनिल सहनी, सरोज यादव, गणेश भारती और रितू जायसवाल जैसे नाम शामिल हैं।
27 अक्टूबर को जारी पत्र में पार्टी ने साफ कहा है कि चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। आरजेडी का यह कदम उन बागी नेताओं के लिए चेतावनी माना जा रहा है जो संगठन से असंतुष्ट बताए जा रहे थे।












