Bihar Election 2025: राजद से निष्कासन के बाद लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने नई राजनीतिक पारी की शुरुआत कर दी है। उन्होंने जनशक्ति जनता दल (JJD) के नाम से नई पार्टी बनाकर बिहार विधानसभा चुनाव में जोरदार एंट्री की है। तेज प्रताप ने आरोप लगाया कि राजद के अंदर जयचंदों की साजिश के चलते उन्हें बाहर किया गया, लेकिन जनता ही असली मालिक है और वही उनकी ताकत बनेगी।
Highlights:
Bihar Election 2025: हमने आगे बढ़ाया, वही धोखा दे गए
महुआ सीट से खुद चुनाव लड़ रहे तेज प्रताप ने नवादा के रजौली में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि “जिन्हें हमने आगे बढ़ाया, वही धोखा दे गए, लेकिन अब जनता मेरे परिवार की तरह साथ है।” उनकी पार्टी ने इस चुनाव में 35 उम्मीदवार उतारे हैं।
तेज प्रताप ने कहा कि उनके पिता लालू यादव हमेशा कहते थे, “जब मन विचलित हो, जनता के बीच जाओ।” उन्होंने समर्थकों से अपील की – “आप ही मेरे मालिक हैं, हमारी लड़ाई जनता की हक की है।” meanwhile, तेजस्वी यादव से उनके मतभेद भी अब खुलकर सामने आ चुके हैं।












