Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में एक बड़ा चेहरा अब चुनावी मैदान में उतरने जा रहा है। चर्चित यूट्यूबर और सामाजिक कार्यकर्ता मनीष कश्यप को जन सुराज पार्टी से टिकट मिल गया है। वह चनपटिया विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे और 18 अक्टूबर को धनतेरस के शुभ दिन पर अपना नामांकन दाखिल करेंगे।
Highlights:
Bihar Election 2025: अब समय है चनपटिया को विकास की राह पर आगे बढ़ाने का
मनीष कश्यप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर इस बात की जानकारी साझा की। उन्होंने लिखा कि जन सुराज पार्टी ने उन पर जो भरोसा जताया है, उसके लिए वे राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय सिंह, प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती और जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर का हृदय से आभार व्यक्त करते हैं। उन्होंने कहा कि अब समय है चनपटिया को विकास की राह पर आगे बढ़ाने का और जनता की आवाज को विधानसभा तक पहुंचाने का।
कश्यप ने अपने समर्थकों और कार्यकर्ताओं का भी धन्यवाद किया और कहा कि वह “जन सुराज” के सपनों को साकार करने के लिए पूरी निष्ठा से काम करेंगे।












