Bihar Election Counting: 14 नवंबर को बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की मतगणना को देखते हुए राजधानी पटना में प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है। जिलाधिकारी त्यागराजन एस.एम. ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि मतगणना के दिन सभी सरकारी और निजी स्कूल बंद रहेंगे, ताकि सुरक्षा और व्यवस्था में कोई बाधा न आए।
Highlights:
Bihar Election Counting: एएन कॉलेज को बनाया गया है मुख्य मतगणना केंद्र
14 नवंबर के दिन मतगणना के लिए एएन कॉलेज को मुख्य मतगणना केंद्र बनाया गया है। इस दौरान प्रशासन ने मतगणना केंद्रों के आसपास भीड़ और आम लोगों की आवाजाही पर रोक लगाई है।
डीजीपी विनय कुमार ने सभी जिलों के एसपी को सख्त निर्देश देते हुए कहा है कि मतगणना का दौरान कानून तोड़ने, हिंसा या अफवाह फैलाने वालों पर BNS की धाराओं में सख्त कार्रवाई होगी।
इसके साथ ही मतगणना केंद्रों पर पुलिस और अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है, जबकि CCTV निगरानी से हर गतिविधि पर नजर रखी जाएगी।
प्रशासन का दावा है कि मतगणना शांतिपूर्ण माहौल में पूरी होगी और किसी भी गड़बड़ी पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी।












