Bihar News: बिहार की सियासत में हलचल मचाने वाली एक बड़ी खबर सामने आई है। राज्य सरकार ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी समेत छह प्रमुख नेताओं की सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा कर दिया है। 1 अगस्त को हुई राज्य सुरक्षा समिति की बैठक के बाद गृह विभाग ने सुरक्षा बढ़ाने संबंधी आदेश जारी कर दिए हैं।
Highlights:
Big Breaking: बीजेपी दफ्तर के पास भयंकर सड़क हादसा, तीन की दर्दनाक मौत…
तेजस्वी यादव को हाल ही में उनकी सुरक्षा में चूक को लेकर लगातार सवाल उठते रहे थे। उनकी मां और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने यहां तक कहा था कि तेजस्वी की जान को खतरा है। इन तमाम बातों को ध्यान में रखते हुए तेजस्वी को अब Z प्लस श्रेणी की सुरक्षा दी गई है। इसी तरह डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को भी अब Z प्लस सुरक्षा मिली है। कुछ दिन पहले उन्हें जान से मारने की धमकी मिली थी, जिसके बाद सरकार ने यह फैसला लिया।
Bihar News: पूर्णिया सांसद पप्पू यादव Y प्लस श्रेणी की सुरक्षा
पूर्णिया सांसद पप्पू यादव, जिन्हें लॉरेंस बिश्नोई गैंग से धमकी मिलने की बात सामने आई थी, को भी अतिरिक्त सुरक्षा दी गई है। वे पहले से ही सुरक्षा बढ़ाने की मांग कर रहे थे। अररिया के बीजेपी सांसद प्रदीप कुमार सिंह और बाढ़ के जेडीयू विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू को Y प्लस श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई है।
Bihar Politics News: डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा पर दोहरे EPIC कार्ड का आरोप, दी ये सफाई…
वहीं जेडीयू के वरिष्ठ नेता और विधान पार्षद नीरज कुमार को भी Y प्लस सुरक्षा मिली है। उनकी बाहुबली अनंत सिंह से पुरानी तनातनी रही है, जिसे देखते हुए यह कदम उठाया गया है। बिहार सरकार के इस फैसले से साफ है कि अब नेताओं की सुरक्षा को लेकर ज्यादा सतर्कता बरती जा रही है।












