Bihar News: बिहार सरकार ने प्रशासनिक स्तर पर बड़ा बदलाव करते हुए कई विभागों के सचिव और अपर सचिवों के तबादले कर दिए हैं। इसके साथ ही कुछ अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां भी सौंपी गई हैं। इस लिस्ट में कई अहम नाम शामिल हैं, जिनमें उत्पाद आयुक्त का तबादला सबसे ज्यादा चर्चा में है।
Highlights:
सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार, लघु जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव नर्मदेश्वर लाल को गन्ना उद्योग विभाग का प्रधान सचिव बनाया गया है। साथ ही वे सामान्य प्रशासन विभाग में जांच आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार संभालते रहेंगे।
Bihar News: बी. कार्तिकेय धनजी को लघु जल संसाधन विभाग का सचिव बनाया गया
वहीं, गन्ना उद्योग विभाग के सचिव बी. कार्तिकेय धनजी को लघु जल संसाधन विभाग का सचिव नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही उन्हें उद्योग विभाग और जांच आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है।
इसके अलावा, जल संसाधन विभाग के अपर सचिव यशपाल मीणा का तबादला कर उन्हें स्वास्थ्य विभाग का अपर सचिव बनाया गया है। निबंधन महा निरीक्षक सह उत्पाद आयुक्त रजनीश कुमार सिंह को स्थानांतरित कर निबंधक सहयोग समितियां का पदभार दिया गया है। वहीं, वर्तमान में निबंधक सहयोग समितियां के पद पर कार्यरत अंशुल अग्रवाल को निबंधन महा निरीक्षक सह उत्पाद आयुक्त नियुक्त किया गया है।












