Bihar News: जमुई जिले से बड़ी राजनीतिक खबर सामने आई है। चकाई विधानसभा क्षेत्र के बटिआ में आयोजित एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन में उस वक्त हंगामा मच गया, जब मंच पर ही बिहार सरकार के मंत्री सुमित कुमार और पूर्व एमएलसी संजय प्रसाद के बीच तीखी बहस हो गई। देखते ही देखते बहस इतनी बढ़ गई कि दोनों के बीच मारपीट शुरू हो गई और कार्यक्रम का माहौल पूरी तरह बिगड़ गया।
Highlights:
मंच पर हुई इस भिड़ंत के बाद कार्यकर्ता भी भड़क गए और जोरदार नारेबाजी करने लगे। स्थिति गंभीर होती देख जदयू के वरिष्ठ नेता श्याम रजक और भवन निर्माण मंत्री जयंत राज समेत कई नेता तुरंत मंच से उतरकर बाहर चले गए। हालांकि, कुछ देर बाद सुमित कुमार वापस लौटे और कार्यक्रम को फिर से शुरू कराया।
Bihar News: चकाई सीट को लेकर लंबे समय से राजनीतिक तनातनी चल रही है।
बताया जा रहा है कि चकाई सीट को लेकर लंबे समय से राजनीतिक तनातनी चल रही है। सुमित कुमार वर्तमान में निर्दलीय विधायक हैं और बिहार सरकार में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री हैं। वहीं, संजय प्रसाद पिछले चुनाव में जेडीयू के टिकट पर चुनाव लड़ चुके हैं। इसके अलावा लोजपा (रामविलास) के संजय मंडल के समर्थक भी इस इलाके में सक्रिय हैं।
घटना का एक लाइव वीडियो भी सामने आया है, जिसमें दोनों नेताओं को मंच पर धक्का-मुक्की और मारपीट करते साफ देखा जा सकता है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को किसी तरह संभाला और हंगामा शांत कराया।












